हिंदुस्तान यूनिलीवर का शुद्ध लाभ में वृद्धि नगण्य
Source : business.khaskhabar.com | July 22, 2015 | 

मुंबई। हिंदुस्तान यूनिलीवर ने मंगलवार को कहा कि मौजूदा कारोबारी साल की प्रथम तिमाही में उसका शुद्ध लाभ नगण्य 0.2 फीसदी बढ़ा। कंपनी ने एक बयान में कहा कि आलोच्य अवधि में उसका शुद्ध लाभ 1,059.14 करो़ड रूपये रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 1,056.85 करो़ड रूपये था। कुल आय इस दौरान पांच फीसदी से अधिक बढ़कर 8,105.13 करो़ड रूपये रही, जो एक साल पहले समान तिमाही में 7,716.34 करो़ड रूपये थी। तेज खपत उपभोक्ता वस्तु क्षेत्र की कंपनी ने कहा कि आलोच्य अवधि में देश में उपभोक्ता मांग पांच फीसदी और वॉल्यूम छह फीसदी बढ़ी। कंपनी ने अपने बयान में कहा, ""इस तिमाही में शुद्ध लाभ पर उत्पाद शुल्क छूट समाप्त होने और मूल्य घटने का असर प़डा, क्योंकि कमोडिटी की कम कीमत का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाया गया।""