हिंडाल्को का शुद्ध लाभ 36 फीसदी घटा
Source : business.khaskhabar.com | May 29, 2015 | 

नई दिल्ली। आदित्य बि़डला की एल्यूमीनियम निर्माता कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज ने गुरूवार को कहा कि उसका शुद्ध लाभ गत कारोबारी साल की चौथी तिमाही में साल-दर-साल आधार पर 35.7 फीसदी कम रहा। कंपनी ने कहा कि इस दौरान उसे 159.53 करो़ड रूपये का शुद्ध लाभ हुआ, जो एक साल पहले समान अवधि में 248.15 करो़ड रूपये था।
कंपनी की कुल बिक्री इस दौरान 11.1 फीसदी बढ़कर 9,219 करो़ड रूपये रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 8,304 करो़ड रूपये थी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस दौरान बिजली और ईधन खर्च 54.87 फीसदी बढ़कर 1,425.72 करो़ड रूपये का रहा, जबकि वित्तीय खर्च 117.3 फीसदी बढ़कर 466.34 करो़ड रूपये हो गया। हिंडाल्को के बोर्ड ने प्रति शेयर एक रूपये लाभांश की सिफारिश की है। कंपनी के शेयर बंबई स्टॉक एक्सचेंज में 1.57 फीसदी गिरावट के साथ 132 रूपये पर बंद हुए।