हाइक 8 भारतीय भाषाओं में लांच करेगी एप
Source : business.khaskhabar.com | Dec 23, 2015 | 

नई दिल्ली। देश में ही विकसित मैसेजिंग प्लेटफार्म हाइक मैसेंजर बुधवार को आठ भारतीय भाषाओं में एप लांच करेगी। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि एप हिंदी, मराठी, तमिल, गुजराती, बांग्ला, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगू में लांच किया जाएगा।
हाइक मैसेंजर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और संस्थापक काविन भारती मित्तल ने कहा, ""हर उपयोगकर्ता इनमें से किसी भी स्थानीय भाषा का चुनाव कर सकेगा और खास तौर से उस भाषा के लिए एक सुविधाजनक की बोर्ड का उपयोग कर सकेगा।"" इस लांचिंग के साथ ही उपयोगकर्ता कांटैक्ट सूची के नाम अपनी भाषा में हासिल कर सकेंगे।
बहुभाषी कीबोर्ड से उपयोगकर्ता अंग्रेजी सहित नौ भाषाओं में टाइप कर सकेंगे। हाइक 12 दिसंबर 2012 को लांच किया गया था और सितंबर 2015 तक इसके उपयोगकर्ताओं की संख्या सात करो़ड पार कर चुकी है।
(IANS)