हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री बढी
Source : business.khaskhabar.com | Oct 03, 2015 | 

नई दिल्ली। देश की सबसे बडी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने सितंबर में अपनी बिक्री में मामूली बढोतरी दर्ज की। इस दौरान, कंपनी ने 6,06,744 इकाइयां बेची।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि पिछले साल सितंबर में उसकी बिक्री 6,04,052 इकाइयों की थी। कंपनी ने कहा, "हीरो मोटोकार्प ने घरेलू मोटरसाइकिल बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढाकर 52 प्रतिशत और 125 सीसी खंड में करीब 50 प्रतिशत की है।"