businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पहली छमाही में चीन के कोयला उत्पादकों को भारी घाटा : एनडीआरसी

Source : business.khaskhabar.com | July 31, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Heavy losses in the first half of China coal producers: NDRCबीजिंग। चीन के कोयला उत्पादकों को कोयले की अत्यधिक आपूर्ति और गिरती कीमतों की वजह से मौजूदा वर्ष की पहली छमाही में भारी नुकसान उठाना प़डा है। देश के शीर्ष आर्थिक योजनाकार ने गुरूवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रीय विकास एवं सुधार आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी लु जुनलिंग ने कहा कि देश की 70 प्रतिशत से अधिक मध्यम और ब़डी कोयला कंपनियों को पहली छमाही में घाटा उठाना प़डा है, जो करीब 48.41 अरब युआन (7.91 अरब डॉलर) रहा है। आयोग के मुताबिक, प्रमुख कोयला उत्पादकों का कुल मुनाफा 20 अरब युआन रहा है। चीन के राष्ट्रीय कोयला संघ के शेाधकर्ता गुओ झोंगहुआ ने कहा कि कोयले की अत्यधिक आपूर्ति की वजह से 2012 से ही देश का कोयला बाजार संकट के दौर से जूझ रहा है और यह स्थिति साल की दूसरी छमाही में भी जारी रहने का अनुमान है, क्योंकि विद्युत उत्पादन और इस्पात एवं निर्माण सामग्री क्षेत्र के लिए कोयले की मांग में कमी आने की संभावना है, जबकि कोयले का उत्पादन खूब हो रहा है।