हार्ले डेविडसन लॉन्च करेगी नई बाइक्स
Source : business.khaskhabar.com | Oct 18, 2014 |
नई दिल्ली। अमेरिका की मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी हार्ले डेविडसन की दो जानदार सुपर बाइक लॉन्च करने जा रही है। माना जा रहा है कि कंपनी इस माह के अंत में मोटरसाइकल्स लॉन्च कर सकती है। हालांकि कंपनी की तरफ से दो बाइकों की तस्वीरें भेजी गई हैं। ये बाइक हैं ब्रेक आउट और सीवीओ लिमिटेड। बता दे कि हार्ले डेविडसन की बाइक महंगी होती हैं लेकिन दुनिया भर के शौकीन इन्हें खरीदते हैं। माना जा रहा है कि पहले ब्रेकआउट बाइक ही लॉन्च होगी।
यह विशालकाय मोटर बाइक है जिसमें जबर्दस्त ताकत है। इसका पिछला सस्पेंशन इसे आरामदेह बनाता है। इसके पीछे की सीट को सहारा देने के लिए बेहद गद्देदार सीट लगाई गई है। इसमें 240 मिमी टायर हैं जो हार्ले डेविडसन के अन्य बाइकों से बडा है। दूसरी मोटर बाइक होगी सीवीओ। यह भी विशालकाय है और इसमें हवाई जहाज के कॉकपिट की तरह कंट्रोल पैनल है। इसके हैंडलबार से ऊपर का हिस्सा बेहद सुंदर है। इसमें चार घडियां हैं और बूम एलसीडी डिस्प्ले है। इसमें दो जबर्दस्त स्पीकर हैं। इसमें बहुत स्टाइलिश लगेज कंपार्टमेंट है।