उत्तर भारत में "एचएंडएम" कंपनी खोलेगी नए स्टोर
Source : business.khaskhabar.com | Feb 09, 2016 | 

चंडीगढ़। स्वीडन की कप़डों की दिग्गज रिटेल कंपनी "एचएंडएम" ने मंगलवार को कहा कि वह देश में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए जल्द ही यहां अपना एक नया स्टोर खोलने जा रही है। कंपनी ने पिछले साल ही भारतीय बाजार में कदम रखा है। कंपनी के एक बयान के अनुसार, मोहाली के नार्थ कंट्री मॉल में 27,500 वर्ग फुट में यह स्टोर बन रहा है। यह नया स्टोर बच्चाों से लेकर ब़डों तक के लिए कप़डों के विभिन्न विकल्प उपलब्ध कराएगा। इस साल कंपनी का उद्देश्य बेंगलुरू, गु़डगांव, नोएडा और मुंबई में भी स्टोर खोलने का है। दिल्ली में इस ब्रैंड का स्टोर खुल चुका है।