एचटीसी ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन
Source : business.khaskhabar.com | Apr 03, 2015 | 

नई दिल्ली। स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली ताइवान कंपनी एचटीसी ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने लॉन्च किए इस स्मार्टफोन को एचटीसी वन एम8एस के नाम से लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
कंपनी ने अपने पुराने स्मार्टफोन एमटीसी वन एम 8 के कैमरे और प्रोसेसर को पहले से और बेहतर बनाकर एचटीसी वन एम8एच लॉन्च किया है। एचटीसी के इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जबकि इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगा पिक्सल है।
इसमें क्वाड-कोर 1 गीगाहर्ट्ज कॉरटेक्स-ए53 और क्वाड-कोर 1.7 गीगाहर्ट्ज कॉरटेक्स-ए57 प्रोसेसर है। एचटीसी के इस स्मार्टफोन में 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी है और 5 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन है। फोन स्लिम होने की वजह से पकडने में बेहद कमफर्टेबल है। यह फोन तीन कलर में उपलब्ध होगा।