एचटीसी ने लॉन्च किया वन एम9 एस स्मार्टफोन
Source : business.khaskhabar.com | Nov 19, 2015 | 

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता ताइवानी कंपनी एचटीसी ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। एचटीसी ने इस स्मार्टफोन को वन एम 9 एस नाम से लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन एचटीसी के पिछले स्मार्टफोन वन एम 9 का अपडेटेड वर्जन है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी एचटीसी ने वन एम सीरिज में स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। एचटीसी वन एम9 एस एंड्रॉयड के 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें एचटीसी ने 5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन दी है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए एचटीसी ने इसमें कॉनिंग गोरिल्ला ग्लास 4 भी लगाया है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 2जीबी रैम लगाई है। वन एम9 एस की इंटरनल मैमोरी 16 जीबी है।
कैमरे की बात करें तो एचटीसी ने इसमें 13 मैगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट में भी 13 मैगापिक्सल का कैमरा लगाया गया है। साथ ही इसमें ब्लूटूथ, वाईफाई और जीपीएस जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। एचटीसी की यह फोन 4जी कनेक्टिविटी के साथ आता है। फिलहाल कंपनी ने इसे ताइवान में लॉन्च किया है और 21 नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसकी कीमत कंपनी ने लगभग 25,500 रूपए रखी है।