एचएसबीसी देश में निजी बैंकिंग कारोबार बंद करेगा
Source : business.khaskhabar.com | Nov 28, 2015 | 

चेन्नई। बहुराष्ट्रीय बैंक एचएसबीसी ने शुक्रवार को कहा कि वह भारत के निजी बैंकिंग कारोबार से बाहर निकलेगा, लेकिन अपने मौजूदा ग्राहकों को वैश्विक रिटेल बैंकिंग और संपत्ति प्रबंधन सेवा एचएसबीसी प्रीमियर प्रदान करता रहेगा।
बैंक के प्रवक्ता ने कहा कि कर्मचारियों को सेवा से मुक्त नहीं किया जाएगा। प्रवक्ता ने आईएएनएस से कहा, ""भारत में वैश्विक निजी बैंकिंग कारोबार का विश्£ेषण करने के बाद हमने कारोबार से बाहर निकलने का फैसला किया है।"" बैंक ने साथ ही कहा कि यह फैसला काला धन विवाद के कारण नहीं लिया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि बैंक भारत में एचएसबीसी प्रीमियर उत्पादों में निवेश बढ़ा रहा है।