businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एचएसबीसी करेगा 50,000 कर्मचारियों की छंटनी!

Source : business.khaskhabar.com | Jun 10, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 HSBC soon will eliminate 50,000 Employees, Must Read  लंदन। बैंकिंग संस्थान एचएसबीसी ने कहा कि वह ब्राजील व तुर्की में अपना कारोबार बंद करते हुए 50,000 तक छंटनियां करेगा। इसके साथ ही कंपनी अपने मुख्यालय को एशिया में कहीं स्थानांतरित करने पर विचार कर रही है। यूरोप के इस सबसे बडे बैंक ने ढाई साल में अपनी सालाना लागत में पांच अरब डालर तक की कमी करने का लक्ष्य रखा है।

बैंक का कहना है कि वह एशिया पर विशेष ध्यान केंद्रित करना चाहता है। बैंक का कहना है कि दुनिया भर में अपने कर्मचारियों की संख्या में 22000 से 25000 तक की कमी करेगा। इसके अलावा तुर्की व ब्राजील में कारोबार की ब्रिकी से 25,000 और रोजगार कम होंगें। बाजार मूल्य के लिहाज से यूरोप के इस सबसे बडे बैंक ने एशियाई अर्थव्यवस्थाओं में परिचालन 150 साल पहले शुरू किया था।

उल्लेखनीय है कि एचएसबीसी का एशिया भर में अच्छी उपस्थिति है। बैंक का का कहना है कि उसकी तुर्की व ब्राजील में अपना कारोबार बेचने की योजना है। लंदन स्थित इस बैंक का कहना है कि भावी वृद्धि संभावनाओं के लिए संसाधनों के इस्तेमाल के उद्देश्य से वह अपने व्यापार पोर्टफोलियो में व्यापक पुनर्गठन करेगा।