businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एचडीएफसी कारोबार विस्तार के लिए 90,000 करोड जुटाएगी

Source : business.khaskhabar.com | July 18, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 HDFC to raise Rs 90000 crore from NCDs नई दिल्ली। देश की सबसे बडी आवास ऋण कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड ने कहा कि उसने कारोबार विस्तार के लिए गैर-परिवर्तनीय डिबैंचर (एनसीडी) एवं वारंटों सहित विभिन्न वित्तीय साधनों के जरिए कुल 90,000 करोड रूपए जुटाने की योजना बनाई है।

एचडीएफसी लिमिटेड ने बंबई शेयर बाजार को दी गई सूचना में बताया कि कंपनी निदेशक मंडल ने निजी नियोजन आधार पर 85,000 करोड रूपए तक की राशि के लिए विमोच्य गैर.परिवर्तनीय ऋण एवं अन्य वित्तीय साधनों को जारी करने का प्रस्ताव किया है। इसके अलावा, कंपनी पात्र संस्थागत खरीदारों को वारंट के साथ विमोच्य एनसीडी जारी कर 5,000 करोड रूपए जुटाएगी।

यह राशि एक अथवा अधिक किस्तों में जुटाई जा सकती है। वारंट के इक्विटी में परिवर्तित होने के बाद, परिणामस्वरूप 3.65 करोड शेयर जारी करने होंगे। इसके तहत कंपनी की विस्तारित शेयर पूंजी का अधिकतम 2.2 प्रतिशत आवंटित होगा। वारंट का आवंटन कंपनी की सालाना आम बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव पारित होने के 12 माह के भीतर कर दिया जाएगा।