एचडीएफसी का शुद्ध लाभ 5990 करो़ड रूपये
Source : business.khaskhabar.com | Apr 30, 2015 | 

चेन्नई। हाउसिंग डेवलपमेंट फायनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचडीएफसी) ने बुधवार को कहा कि 2014-15 में उसे 5,990.14 करो़ड रूपये का शुद्ध लाभ हुआ, जो 2013-14 में 5,440.24 करो़ड रूपये था। कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजारों में जारी किए गए अपने बयान में कहा कि आलोच्य अवधि में उसकी कुल आय 27,470.86 करो़ड रूपये रही, जो एक साल पहले 24,197.67 करो़ड रूपये थी।
समेकित आधार पर एचडीएफसी का शुद्ध लाभ आलोच्य वर्ष में 8,762.62 करो़ड रूपये रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 7,947.82 करो़ड रूपये था। कुल समेकित आय इस दौरान 40,814.56 करो़ड रूपये से बढ़कर 48,390.03 करो़ड रूपये हो गई। कंपनी के बोर्ड ने 2014-15 के लिए दो रूपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर 13 रूपये के लाभांश की घोषणा की है। कंपनी ने आलोच्य वर्ष में इससे पहले भी दो रूपये का अंततिम लाभांश दिया था।
IANS