एचडीएफसी का शुद्ध लाभ 20.7 फीसदी बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | July 22, 2015 | 

चेन्नई। एचडीएफसी बैंक ने मंगलवार को कहा कि मौजूदा कारोबारी साल की प्रथम तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 20.7 फीसदी बढ़ा। बैंक ने एक बयान में कहा कि आलोच्य अवधि में उसका शुद्ध लाभ 2,695.7 करो़ड रूपये रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 2,233 करो़ड रूपये था। बैंक की कुल आय इस दौरान 16,503 करो़ड रूपये रही, जो एक साल पहले समान तिमाही में 13,070 करो़ड रूपये थी।
बैंक ने कहा कि आपात कोष आलोच्य तिमाही में 728 करो़ड रूपये रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 482.8 करो़ड रूपये था। 30 जून की स्थिति के मुताबिक बैंक की कुल जमा 4,84,174 करो़ड रूपये थी, जो साल-दर-साल आधार पर 30.1 फीसदी अधिक है।
इस तिथि को कुल ऋण 3,82,010 करो़ड रूपये थी, जो साल-दर-साल आधार पर 22.4 फीसदी अधिक थी। इसी तिथि को कुल गैर निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) का अनुपात कुल ऋण का 0.95 फीसदी रहा, जो एक साल पहले समान तिथि को 1.07 फीसदी था। 30 जून, 2015 को शुद्ध एनपीए हालांकि 0.3 फीसदी था।