businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एचसीएल का शुद्ध लाभ 2014-15 में 14 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Aug 03, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 HCL net profit grew 14 percent in 2014 15नई दिल्ली। प्रमुख सॉफ्टवेयर सेवा प्रदाता कंपनी एचसीएल टेकAोलॉजीज ने सोमवार को कहा कि वित्त वर्ष 2014-15 में उसका शुद्ध लाभ भारतीय लेखापरीक्षा मानक के मुताबिक साल-दर-साल आधार पर 14 फीसदी बढ़ा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी गई नियामकीय सूचना के मुताबिक, कंपनी को आलोच्य वर्ष में 7,254 करो़ड रूपये का शुद्ध लाभ हुआ।

इस दौरान कुल आय 12.6 फीसदी बढ़कर 37,061 करो़ड रूपये रही। अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिग मानक (आईएफआरएस) के तहत शुद्ध लाभ साल-दर-साल आधार पर 12 फीसदी बढ़कर 116.4 करो़ड डॉलर रहा और कुल आय 11 फीसदी बढ़कर 595.2 करो़ड डॉलर रही। कंपनी के वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (अप्रैल-जून) में भारतीय लेखापरीक्षा मानक के मुताबिक, शुद्ध लाभ हालांकि 2.8 फीसदी घटकर साल-दर-साल आधार पर 1,783 करो़ड रूपये रही, जबकि कुल आय 16 फीसदी बढ़कर 9,777 करो़ड रूपये रही। तिमाही-दर-तिमाही आधार पर शुद्ध लाभ 5.9 फीसदी बढ़ा और कुल आय 5.5 फीसदी बढ़ी। आईएफआरएस के तहत तिमाही-दर-तिमाही आधार पर शुद्ध लाभ 3.1 फीसदी बढ़ा और कुल आय 3.2 फीसदी बढ़ी।

आलोच्य तिमाही में आईएफआरएस के तहत शुद्ध लाभ साल-दर-साल आधार पर 8.8 फीसदी घटकर 27.9 करो़ड डॉलर रहा और कुल आय 9.3 फीसदी बढ़कर 153.8 करो़ड डॉलर रही। नोएडा स्थित यह कंपनी जुलाई-जून वित्त वर्ष का पालन करती है। कंपनी के अध्यक्ष और मुख्य रणनीति अधिकारी शिव नादर ने एक बयान में कहा, ""21वीं सदी का यह उद्यम एक गतिशील माहौल में नई चुनौती और और नए अवसर दोनों का सामना कर रहा है। कई अर्थो में ऎसे चुनौतीपूर्ण समय में संस्कृति काफी महत्वपूर्ण होती है।"" कंपनी को अवसंरचना से दो अरब डॉलर, वित्तीय सेवा से 1.5 अरब डॉलर और इंजीनियरिंग एवं आरएंडडी सेवाओं से एक अरब डॉलर की आय हुई है। निवेश पर अधिक ध्यान देने से चौथी तिमाही में कंपनी का संचालन मार्जिन प्रभावित हुआ है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनंत गुप्ता ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने गत कारोबारी साल में 58 ग्राहक जो़डे, जिन्होंने कंपनी को कुल पांच अरब डॉलर के ठेके दिए। मुख्य वित्तीय अधिकारी अनिल चनाना ने कहा, ""हमारा बेहतरीन प्रदर्शन अवसंरचना, इंजीनियरिंग एवं वित्तीय सेवा एवं नए ग्राहक जैसे प्रमुख कारोबारी क्षेत्रों में हासिल हुए आय के लक्ष्य से परिलक्षित होता है।"" कंपनी ने 10 करो़ड डॉलर सेगमेंट में एक ग्राहक, चार करो़ड डॉलर सेगमेंट में पांच ग्राहक, एक करो़ड डॉलर सेगमेंट में 10 ग्राहक 50 लाख डॉलर सेगमेंट में 24 ग्राहक और 10 लाख डॉलर खंड में 47 ग्राहक जो़डे। चौथी तिमाही में कंपनी ने 9,448 नई नौकरियां दी, लेकिन कर्मचारियों की संख्या 1,923 ही बढ़ी, क्योंकि इस बीच 7,525 कर्मचारियों ने नौकरी छो़ड दी। कंपनी के कर्मचारियों की कुल संख्या चौथी तिमाही में 1,06,107 थी, जाजे एक तिमाही पहले 1,04,182 और एक साल पहले 91,691 थी।