एचसीएल का मुनाफा बढा
Source : business.khaskhabar.com | Oct 17, 2014 | 

नई दिल्ली। देश की चौथी सबसे बडी सॉफ्टवेयर सेवा प्रदाता कंपनी एचसीएल टेक्नॉलजीज का सितंबर 2014 में समाप्त पहली तिमाही के दौरान एकीकृत शुद्ध लाभ बढकर 1,873 करोड रूपए हो गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही से 32.3 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को यह जानकारी दी। इससे पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 1,416 करोड रूपए का शुद्ध लाभ हुआ था। जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी की एकीकृत कुल आय भी 9.7 प्रतिशत बढकर 8,735 करोड रूपए पर पहुंच गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 7,961 करोड रूपए थी। कंपनी का वित्तीय वर्ष जुलाई से शुरू होकर जून में समाप्त होता है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनंत गुप्ता ने कहा, वद्धि और आय के मामले में यह हमारी एक और शानदार तिमाही रही।