एचसीएल टेक्नोलॉजीज का शुद्ध लाभ 59 फीसदी बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | Apr 18, 2014 | 

नई दिल्ली| सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज का शुद्ध लाभ 31 मार्च में समाप्त हुई। इसकी तीसरी तिमाही में साल-दर-साल आधार पर 59 फीसदी अधिक रहा। यह जानकारी कंपनी ने गुरुवार को यहां एक बयान में दी। आलोच्य अवधि में शुद्ध लाभ 1,624 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 1,021 करोड़ रुपये था। नोएडा की इस कंपनी का कारोबारी साल जुलाई से जून तक चलता है।
कंपनी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनंत गुप्ता ने कहा, "तिमाही-दर-तिमाही आधार पर तीन फीसदी आय वृद्धि और लगातार 10वीं तिमाही में मार्जिन विस्तार के साथ हम अपने विकास पथ पर बने हुए हैं।"
कंपनी ने बयान में कहा कि 31 मार्च 2014 की स्थिति के मुताबिक कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 90,190 थी। इस दौरान कंपनी ने पांच करोड़ डॉलर और तीन करोड़ डॉलर श्रेणी में दो ग्राहक बनाए।