तीन स्टोरों के भारतीय परिचालन शुरू करेगी एचएंडएम
Source : business.khaskhabar.com | Oct 01, 2015 | 

नई दिल्ली। स्वीडन की फैशन रिटेलर हेन्स एंड मारिट्ज (एचएंडएम) की अपने भारतीय परिचालन की शुरूआत तीन स्टोरों के साथ करने की है। कंपनी का पहला स्टोर राष्ट्रीय राजधानी में खुल रहा है। एचएंडएम को नवंबर, 2013 में विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड (एफआईपीबी)से 50 स्टोरों की अनुमति मिली थी। कंपनी ने कहा है कि वह इस कैलेंडर साल में दिल्ली में दो स्टोर खोलेगी।
एक अन्य स्टोर अगले साल बेंगलुरू में खोला जाएगा। एचएंडएम रिटेल प्राइवेट लि. इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेन इनोला ने कहा, "भारत व्यापक संभावनाओं वाला एक बडा बाजार है। हम उन सभी बाजारों में उपस्थिति दर्ज करना चाहते हैं जहां ग्राहक हमारा इंतजार कर रहे हैं।
मुझे पता है कि एफडीआई दस्तावेज में लिखा है कि हमें 50 स्टोर खोलने हैं, लेकिन हम नंबर पर नहीं जाना चाहते। हम इससे अधिक या कम स्टोर खोल सकते हैं।"