गुजरात ने स्मार्टसिटी परियोजनाओं के लिए करार किया
Source : business.khaskhabar.com | May 22, 2015 | 

नई दिल्ली। गुजरात सरकार ने राज्य में स्मार्टसिटी परियोजना के लिए चीन की सॉफ्टवेयर कंपनी जेडटीई सॉफ्ट के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। जेडटीई सॉफ्ट ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल की चीन यात्रा के दौरान शेनजेन में सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया गया था।
समझौते पर गुजरात की उद्योग आयुक्त ममता वर्मा और जेडटीई सॉफ्ट के सीएफओ झू शान ने हस्ताक्षर किए। बयान में पटेल ने कहा, "भारत सरकार ने गुजरात में 7 स्मार्ट शहरों को मंजूरी दी है और हम इस परियोजना पर तेजी से आगे बढने के इच्छुक हैं।" चीन की दूरसंचार गियर विनिर्माता जेडटीई की सॉफ्टवेयर कंपनी जेडटीई सॉफ्ट और गुजरात सरकार मिलकर लक्षित शहर की तलाश करेंगे।