businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गुजरात ने स्मार्टसिटी परियोजनाओं के लिए करार किया

Source : business.khaskhabar.com | May 22, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Gujrat asked for smartcity, Must Read नई दिल्ली। गुजरात सरकार ने राज्य में स्मार्टसिटी परियोजना के लिए चीन की सॉफ्टवेयर कंपनी जेडटीई सॉफ्ट के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। जेडटीई सॉफ्ट ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल की चीन यात्रा के दौरान शेनजेन में सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया गया था।

समझौते पर गुजरात की उद्योग आयुक्त ममता वर्मा और जेडटीई सॉफ्ट के सीएफओ झू शान ने हस्ताक्षर किए। बयान में पटेल ने कहा, "भारत सरकार ने गुजरात में 7 स्मार्ट शहरों को मंजूरी दी है और हम इस परियोजना पर तेजी से आगे बढने के इच्छुक हैं।" चीन की दूरसंचार गियर विनिर्माता जेडटीई की सॉफ्टवेयर कंपनी जेडटीई सॉफ्ट और गुजरात सरकार मिलकर लक्षित शहर की तलाश करेंगे।