सौ भारतीय स्टार्टअप्स की मदद करेगा यह ग्रूप
Source : business.khaskhabar.com | Oct 29, 2015 | 

नई दिल्ली। वैश्विक प्रबंधन परामर्शक कंपनी हे ग्रूप 100 चुनिंदा उद्यमियों को अपने स्टार्टअप्स को भविष्य में एक सफल कंपनी में तब्दील करने में मदद करेगा। हे ग्रूप के "नेक्स्टबिग100 कार्यक्रम" के तहत स्टार्टअप्स के संस्थापक और नेता उससे निरीक्षण, निगरानी और कोचिंग आदि के बारे में सलाह ले सकते हैं, जिससे वे स्टार्टअप्स से एक पूर्ण संगठन बन सकें।
इस कार्यक्रम के लिए चुने गए कुछ स्टार्टअप्स में कंपीटिशन बज, जूटर, बीटरूट, क्रेव ऑन, द ऑनलाइन योगी, शटरस्टीम, यूथकनेक्ट, पिकमी, लोह और ट्रैवल ट्राइएंगल आदि शामिल हैं। नेक्स्टबिग 100 के भागीदारों को हे ग्रूप के विशेषज्ञों की सेवाएं मिलेंगी, जो उन्हें प्रतिभा और वृद्धि की चुनौतियों के बारे में सलाह देंगे।