भारत में जून तक काम जारी रखेगा ग्रीनपीस
Source : business.khaskhabar.com | May 22, 2015 | 

नई दिल्ली। पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने वाली दुनिया की अग्रणी गैर सरकारी संस्था ग्रीनपीस इंडिया ने गुरूवार को कहा कि वे भारत में जून तक संगठन का संचालन जारी रखेंगे, क्योंकि संगठन के कर्मचारियों ने तब तक बिना वेतन काम करने की इच्छा जाहिर की है।
ग्रीनपीस ने इसके साथ ही कुछ ही सप्ताह में गायब होने की अटकलों को खारिज किया। गृह मंत्रालय ने पिछले महीने ग्रीनपीस के सारे विदेशी और घरेलू बैंक खाते बंद कर दिए, जिसके बाद संगठन के बंद होने का खतरा हो गया। ग्रीनपीस इंडिया के कार्यकारी निदेशक समित आईच ने गुरूवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनके कर्मचारी बिना वेतन लिए जून तक करने को राजी हैं। समित ने कहा, ""पिछले कुछ हफ्तों से ग्रीनपीस इंडिया को देश भर से अपार समर्थन मिल रहा है। मैं सिविल सोसाइटी और देश भर के हजारों समर्थकों के प्रति ग्रीनपीस की तरफ से आभार प्रकट करता हूं।""
उन्होंने कहा, ""आज (गुरूवार) सुबह मेरे कर्मचारियों ने एक भावुक चिटी में लिखी है कि वे जरूरत होने पर बिना वेतन के भी काम करने के लिए तैयार हैं। वैसे मुझे उम्मीद है कि इसकी जरूरत नहीं प़डेगी और हमारे कर्मचारियों और उनके परिवारों को इस तकलीफ का सामना नहीं करना प़डेगा। लेकिन अब जरूरत प़डने पर हमलोग जून के अंत तक ग्रीनपीस के काम को जारी रखने में पूरी तरह सक्षम हैं।"" समित को लिखी चिटी को ग्रीनपीस इंडिया की बेवसाइट पर पढ़ा जा सकता है जिसमें लिखा है, ""30 हजार से ज्यादा समर्थकों ने अब तक गृह मंत्रालय को जारी याचिका पर हस्ताक्षर किए हैं जिसमें सिविल सोसाइटी पर जारी दमन को बंद करने की मांग की गई है।""