businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ग्रीस के बैकों में तालेबंदी 16 जून तक जारी

Source : business.khaskhabar.com | July 14, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Greek government extends bank holiday to June 16   Daijiworldएथेंस। ग्रीस सरकार ने सोमवार शाम बैंकों की बंदी की मियाद बढ़ा दी। सरकार ने घोषणा की कि बैंक अब 16 जून तक बंद रहेंगे। ग्रीस के बैंकों में 29 जून से ताले लटके हुए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, वित्त मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, बैंक इस सप्ताह मंगलवार और बुधवार को बंद रहेंगे। यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ईसीबी) के संचालन परिषद ने सोमवार को टेलीकॉफ्रेंस के जरिए आपात नकदी सहयोग (ईएलए) के जरिए ग्रीस के बैंकों को नकदी देने का फैसला किया।

ग्रीस को उम्मीद है कि ब्रसेल्स में यूरोजोन सम्मेलन के दौरान कर्ज समझौता अटकने के बाद यूरोपीय साझेदार देश ग्रीस के बैंकों को नकदी सहयोग करेंगे। ईसीबी से नकदी सहयोग नहीं मिलने की वजह से ग्रीस के पास कोई और रास्ता नहीं था। इसलिए मजबूरन ग्रीस को बैंकों पर तालेबंदी की समयसीमा बढ़ानी प़डी। यूरोजोन प्रमुख जेरोन डिसेलब्लॉम ने सोमवार को कहा कि यूरो कार्यकारी समूह द्वारा मंगलवार को इस जटिल मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। (आईएएनएस)