ग्रीस के बैंक सोमवार से खुलेंगे
Source : business.khaskhabar.com | July 17, 2015 | 

एथेंस। यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ईसीबी) से आपात पूंजी देने पर सहमति बनने के बाद 29 जून से बंद प़डे ग्रीस के बैंक सोमवार से खुल जाएंगे। उप वित्त मंत्री दमित्रिस मरदास ने ग्रीस के "ईआरटी" समाचार चैनल को बताया, ""सोमवार से बैंकों में कामकाज शुरू हो जाएगा। देश के सभी बैंक खुल जाएंगे।"" "बीबीसी" ने दमित्रिस के हवाले से शुक्रवार को कहा कि बैंकों से प्रतिदिन धनराशि निकालने के बजाए साप्ताहिक समसीमा निर्धारित की जा सकती है।
उन्होंने कहा, ""उदाहरण के लिए यदि कोई व्यक्ति बैंक से सोमवार को 60 यूरो यानी 66 डॉलर निकालना नहीं चाहता और वह यह राशि मंगलवार को निकालना चाहता है तो वह बुधवार को 120 यूरो और 180 यूरो निकाल सकता है।"" ""यह एक प्रस्ताव है, जिस पर हम काम कर रहे हैं और हमें लगता है कि यह संभव है।"" यूरोजोन के बेलआउट समझौते के तहत ग्रीस के सांसदों द्वारा गुरूवार को सुधार के क़डे कदम पारित किए जाने के बाद ईसीबी ने यह घोषणा की।