businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

2जी, 3जी स्पेक्ट्रम की नीलामी 25 फरवरी से

Source : business.khaskhabar.com | Jan 10, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Government to start spectrum auction for 2G, 3G networks from February 25नई दिल्ली। सरकार 2जी और 3जी नेटवकोंü के लिए स्पेक्ट्रम की अगले दौर की नीलामी 25 फरवरी से शुरू करेगी। इस नीलामी के जरिये सरकार ने कम से कम 64,840 करोड रूपए जुटाने का लक्ष्य रखा है। दूरसंचार विभाग ने इस सिलसिले में शुRवार देर रात अधिसूचना जारी की। स्पेक्ट्रम की नीलामी 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज और 2100 मेगाहर्ट्ज के चार बैंडों में फ्री`ेंसी के लिए की जाएगी। नोटिस इन्वाइटिंग एप्लीकेशन्स (एनआईए) में दर्ज समय सारणी के मुताबिक, आवेदन की आखिरी तारीख 6 फरवरी है जबकि नीलामी 25 फरवरी से शुरू होगी। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार को अब तक के सबसे ब़डे दूरसंचार स्पेक्ट्रम नीलामी की अनुमति दी जिसकी अगले माह बिRी से कम से कम 64,840 करो़ड रूपये जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। आखिरी नीलामी फरवरी 2014 में हुई थी और सरकार ने इससे 62,162 करोड रूपये जुटाए थे।

Headlines