businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ओएनजीसी व ओआईएल को ईंधन सब्सिडी भुगतान से मिल सकती है छूट

Source : business.khaskhabar.com | Jan 10, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Government to exempt ONGC, OIL from fuel subsidy payment this financial yearबेंगलूरू। ओएनजीसी तथा ऑयल इंडिया लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष की शेष अवधि में ईंधन सब्सिडी भुगतान से छूट मिल सकती है। विश्व बाजार में कच्चे तेल के दाम 50 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आने की स्थिति के मद्देनजर सरकार ने यह फैसला किया है। तेल उत्खनन कंपनियां तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) तथा ऑयल इंडिया लिमिटेड (ऑयल) ईंधन की खुदरा बिRी करने वाली कंपनियों को रसोई गैस तथा डीजल की सरकारी नियंत्रित मूल्य पर बिRी करने से होने वाले नुकसान के करीब आधे की भरपाई करती रही हैं।

उत्खनन कंपनियां ये सब्सिडी खुदरा तेल कंपनियों को कच्चा तेल कम दाम पर बेचकर देती रहीं हैं। तेल उत्खनन कंपनियों के लिए 2013 में कच्चे तेल की बिRी का भाव 56 डॉलर प्रति बैरल रखा गया था लेकिन अब अंतरराष्टीय बाजार में दाम नीचे आने के बाद मामले से जु़डे सूत्रों ने कहा कि ऎसी परिस्थिति में सरकार चालू वित्त वर्ष की शेष अवधि में ओएनजीसी तथा ओआईएल को सब्सिडी भुगतान से छूट देने पर विचार कर रही है। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कल कहा था कि सरकार सब्सिडी साझेदारी फार्मूले पर फिर से काम कर रही है। सूत्रों के अनुसार तेल एवं गैस उत्खनन कंपनियों का सब्सिडी बोझ 2008-09 में 32,000 करो़ड रूपये (कुल नुकसान का 30 प्रतिशत) था और वह 2013-14 में बढ़कर 67,021 करो़ड रूपये (कुल नुकसान का 48 प्रतिशत) हो गया। वित्त वर्ष 2013-14 में ओएनजीसी ने रिकॉर्ड 56,384 करोड रूपए सब्सिडी योगदान दिया।