businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सरकार का कर संग्रह 2014-15 मे लक्ष्य से 2,288 करोड रूपए कम

Source : business.khaskhabar.com | May 18, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Government tax collection, 2,288  crore less in tax in 2015   नई दिल्ली। सरकार का संशोधित प्रत्यक्ष कर और अप्रत्यक्ष कर संग्रह 2014-15 में लक्ष्य से 2,288 करोड रूपए कम रहा। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "सकल कर संग्रह 12,45,037 करोड रूपए रहा जो 2013-14 के मुकाबले 9 प्रतिशत (1,06,303 करोड रूपए) अधिक है। सकल कर संग्रह सकल घरेलू उत्पाद का 9.8 प्रतिशत है।" पिछले वित्त वर्ष में संशोधित प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर संग्रह लक्ष्य 12,47,324 करोड रूपए था। इसमें अप्रत्यक्ष कर संग्रह 5,42,325 करोड रूपए जबकि प्रत्यक्ष कर संग्रह 7,05,000 करोड रूपए था। हालांकि सरकार का राजकोषीय घाटा 2014-15 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 4 प्रतिशत रहा जो लक्ष्य से कम है।