दिल्ली-जयपुर के बीच 32 हजार करोड रूपए में बनेगा नया एक्सप्रेस-वे
Source : business.khaskhabar.com | Oct 16, 2015 | 

कोटपुतली। सरकार 32,800 करोड रूपए की अनुमानित लागत से जयपुर और दिल्ली के बीच एक नया एक्सप्रेसवे बनाने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यहां कहा, "हम दिल्ली और जयपुर के बीच एक नए एक्सप्रेस-वे के लिए परियोजना की व्यवहार्यता का अध्ययन कर रहे हैं।
परियोजना की अनुमानित लागत 32,800 करोड रूपए है।" उन्होंने कहा कि इस परियोजना के लिए करीब 2,800 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण करना होगा। भूमि अधिग्रहण की लागत 18,000 करोड रूपए होगी। एक्सप्रेस-वे की लंबाई 261 किलोमीटर होगी।
प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे दिल्ली में इंदिरा गांधी हवाई अड्डे से शुरू होकर मौजूदा राष्ट्रीय राजमार्ग-8 पर दौलतपुर में खत्म होगा। इस एक्सप्रेसवे से दिल्ली और जयपुर के बीच दूरी घटाने में मदद मिलेगी। गडकरी ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग-8 के गुडगांव-जयपुर खंड को छह लेन की करने की लंबित परियोजना इस साल दिसंबर में जनता को समर्पित कर दी जाएगी।