businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सरकार के प्रदर्शन, सुधार से बढ़ सकती है विकास दर : सीआईआई

Source : business.khaskhabar.com | May 23, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Government performance, reforms can raise growth rate: CII नई दिल्ली। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार के प्रथम वर्ष का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहा है और इसके द्वारा किए गए सुधार से देश की विकास दर मध्य अवधि में 9-10 फीसदी तक पहुंच सकती है। परिसंघ के अध्यक्ष सुमित मजुमदार ने कहा, ""परिसंघ का विश्वास है कि इन बहुआयामी सुधार की रणनीति के साथ देश की विकास दर मध्य अवधि में 9-10 फीसदी तक पहुंच सकती है।""

उन्होंने कहा कि ताजा आर्थिक सर्वेक्षण से ऎसा संकेत मिलता है कि विकास दर 8.1-8.5 फीसदी के दायरे में रह सकती है। 2014-15 में विकास दर 7.4 फीसदी रही थी। मजुमदार ने कहा, ""सरकार ने हमारी उम्मीद से बेहतर काम किया है और सरकार की उपलब्धि प्रथम वर्ष में अब तक किसी भी अन्य सरकार की प्रथम वर्ष की उपलब्धि से बेहतर रही है।""

उनके मुताबिक, सुशासन, पिछली तिथि के प्रभाव से कर नहीं लगाए जाने, भ्रष्टाचार मुक्त और वाजिब कर पर मोदी सरकार के जोर देने से निवेशकों में उत्साह बढ़ा है। उनके मुताबिक, महत्वपूर्ण विधेयकों को संसद में तेजी से पारित कराने, वित्तीय समावेशीकरण, सामाजिक सुरक्षा और नकद सब्सिडी हस्तांतरण के अभियानों को तेजी से संचालित करने, बिजली, कोयला और खनन जैसे अन्य कई क्षेत्रों में किए गए पहलों के कारण सरकार की विश्वसनीयता काफी बढ़ी है।