businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सरकार ने जीपीएफ पर ब्याज दर 8.7 फीसदी बनाए रखी

Source : business.khaskhabar.com | Apr 22, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Government maintain,GPF interest on 8.7 rate interestनई दिल्ली। सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए सामान्य भविष्य निधि (जीपीएफ) तथा अन्य सम्बद्ध योजनाओं पर ब्याज की दर 8.7 प्रतिशत पर ही बनाए रखी है। वित्त मंत्रालय ने इस बारे में अधिसूचना जारी की है। इसके अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों, रेलवे व रक्षा सेनाओं के कर्मचारियों के जीपीएफ पर 8.7 प्रतिशत की ब्याज दर लागू होगी।

इसके अनुसार यह ब्याज दर एक अप्रैल 2015 से लागू होगी। उल्लेखनीय है कि लोक भविष्य निधि (पीपीएफ) के लिए 2015-16 की ब्याज दर भी 8.7 प्रतिशत रखी गई है। सरकार ने हालांकि अन्य लघु बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरों में बढोतरी की है।

इसके तहत वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के लिए ब्याज दर 9.2 प्रतिशत से बढाकर 9.3 प्रतिशत, सुकन्या समृद्धि खाते के लिए ब्याज दर 9.1 प्रतिशत से बढाकर 9.2 प्रतिशत की गई है जबकि किसान विकास पत्र के लिए ब्याज दर 8.7 प्रतिशत पर ही रखी गई है।