businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सरकार ने कामगारों का न्यूनतम वेतन बढाया

Source : business.khaskhabar.com | July 08, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Government employee, salary increased for workers नई दिल्ली। सरकार ने कामगारों के लिए न्यूनतम वेतन 23 रूपए बढाकर 160 रूपए प्रतिदिन कर दिया है। दैनिक वेतन में यह बढोत्तरी दो साल के बाद की गई है और वृद्धि एक जुलाई से प्रभावी होगी। केंद्रीय श्रम व रोजगार राज्यमंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने एक बयान में कहा है कि राष्ट्रीय न्यूनतम वेतन (एनएफएलएमडब्ल्यू) में बढोत्तरी का फैसला औद्योगिक कामगारों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति में बढोतरी के मद्देनजर किया गया है। बयान के अनुसार, "एनएफएलएमडब्ल्यू को मौजूदा 137 रूपए से बढाकर 160 रूपए प्रति दिन किया गया है जो कि एक जुलाई 2015 से लागू होगा।" दत्तात्रेय ने इस बारे में सभी मुख्यमंत्रियों पर उप राज्यपालों को पत्र लिखा है।