गूगल के इंटरनेट-बीमिंग गुब्बारे इंडोनेशिया में भरेंगे उडान
Source : business.khaskhabar.com | Oct 29, 2015 | 

माउंटेन व्यू। गूगल के इंटरनेट-बीमिंग (इंटरनेट से संचार) गुब्बारे उन क्षेत्रों में ऑनलाइन पहुंच की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उडान भरने को तैयार हैं जहां ज्यादातर लोग ऑफलाइन हैं। परियोजना के विस्तार को लेकर कल की गई घोषणा के तहत गुब्बारे इंडोनेशिया के ऊपर उडेंगे। दक्षिण पूर्व एशिया के उस हिस्से में 17,000 द्वीपों पर करीब 25 करोड लोग रहते हैं, लेकिन केवल 4.2 करोड लोगों के पास इंटरनेट तक पहुंच की सुविधा मौजूद है। गूगल के दो वर्षीय कार्यक्रम "प्रोजेक्ट लून" का लक्ष्य पृथ्वी से करीब 60,000 फुट ऊपर उड रहे गुब्बारों के संकुलों से हाई-स्पीड इंटरनेट सिग्नल प्रदान करना है।