गूगल प्लस यूजर के लिए बुरी खबर, 1 अगस्त से रहा है बंद
Source : business.khaskhabar.com | July 22, 2015 | 

नई दिल्ली। सर्च इंजन गगूल ने अपने गूगल प्लस फोटो एप्प को एक अगस्त से बंद करने की घोषणा की है। सबसे पहले एंड्रॉयड वर्जन और फिर वैब वर्जन आईओएस पर बंद किया जाएगा। इस एप्प की जगह हाल ही में गूगल द्वारा मई में लांच हुआ फोटोज एप्प आएगा।
इस एप्प की मदद से ऑटोमेटिकली फोटोज और वीडियोज का बैकअप लिया जा सकेगा और इसकी सहायता से डिवाइस को गूगल ड्राइव कलाउड के साथ सिंक भी किया जा सकता है। कंपनी ने गूगल फोटोज एप्प को एंड्रॉयड, आईओएस औप वैब यूजर्स के लिए लांच किया था। यूजर्स इस एप्प को फ्री में डाउनलोड कर सकते है।
इस एप्प में 16 मैगापिक्सल के फोटो पर 1080पी रेसोलुशन क्वालिटी की वीडियोज स्टोर की जा सकती है। गूगल फोटोस में इनबिल्ट फोटो एडिटर और क्लोज मेकर दिया गया है। इस एप्प इंस्टोल करने के बाद यूर्जस की फोटो और वीडियोज अपने आप क्लाउड में सेव हो जाएगी। इसमें आपको फोटो सेव करने के लिए कोई टैग या केटेगिरी बनाने की जरूरत नहीं पडेगी।