गूगल ने भारत में लॉन्च किया नेक्सस 6पी, 5एक्स हैंडसेट
Source : business.khaskhabar.com | Oct 14, 2015 | 

नई दिल्ली। इंटरनेट की दुनिया के बादशाह गूगल ने अपने दो महत्वाकांक्षी हैंडसेट हुआवेई नेक्सस 6पी तथा एलजी नेक्सस 5एक्स लॉन्च किया है। 6पी की कीमत 31,990 रूपये, जबकि 5एक्स की कीमत 42,999 रूपये है। हुआवेई नेक्सस 6पी का 32 जीबी संस्करण 39,999 रूपये में मिलेगा, जबकि 64 जीबी की कीमत 42,999 रूपये होगी।
वहीं, एलजी नेक्सस 5एक्स की 16 जीबी संस्करण की कीमत 31,990 रूपये, जबकि 32 जीबी संस्करण की कीमत इससे पांच हजार रूपये अधिक यानी 35,990 रूपये होगी। दोनों फोन एंड्रॉयड मार्शमैलो प्लेटफॉर्म पर काम करेंगे।
(IANS)