काम करने में सबसे बेहतरीन कंपनी गूगल, भारतीय कंपनी मे कोई नहीं
Source : business.khaskhabar.com | Oct 14, 2015 | 

नई दिल्ली। काम करने के लिहाज से गूगल दुनिया की सबसे बेहतर कंपनी बनी है। उसने यह उपलब्धि लगातार तीसरे साल हासिल की है। इस सूची में सॉफ्टवेयर डेवलपर एसएएस इंस्टिट्यूट दूसरे और विनçर्माण कंपनी डब्ल्यू एल गोर तीसरे स्थान पर रही हैं। वार्षिक दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बहुराष्ट्रीय कार्यस्थल की सूची में 25 कंपनियों को रैंकिंग दी गई है। इस सूची में चौथे स्थान पर डेटा स्टोरेज स्पेशियलस्टि नेटएप तथा मोबाइल कम्युनिकेशन प्रदाता टेलीफोनिका पांचवें स्थान पर हैं।
शोध एवं सलाहकार कंपनी ग्रेट प्लेस टु वर्क इंस्टिटयूट द्वारा तैयार सूची में ईएमसी कॉरपोरेशन को छठे तथा साफ्टवेयर क्षेत्र की दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट को सातवें स्थान पर रखा गया है।
हालांकि, इस सूची में कोई भारतीय कंपनी शामिल नहीं है। इस सूची में बीबीवीए आठवें, मोनसान्टो नौवें और अमेरिकन एक्सप्रेस दसवें स्थान पर हैं। सूची में मैरियट 11वें, बेलकार्प 12वें, स्काशिया बैंक 13वें, आटोडेस्क 14वें, सस्किो 15वें, एटेंटो 16वें, डियाजियो 17वें, एकॉर 18वें, हयात 19वें और मार्स 20वें स्थान पर हैं।