अब बिना 0 या +91 लगाए करें एसटीडी कॉल
Source : business.khaskhabar.com | May 21, 2015 | 

नई दिल्ली। फुल मोबाइल पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) के रास्ते में आ रही बडी बाधा को दूर करते हुए टेलिकॉम ऑपरेटर्स ने अब उपभोक्ताओं को एसटीडी मोबाइल नंबर से पहले 0 या +91 लगाने से छुटकारा दे दिया है। अभी तक अपने घरेलू नेटवर्क से बाहर किसी भी मोबाइल नंबर पर फोन लगाते समय नंबर से पहले 0 या +91 लगाना जरूरी हुआ करता था, लेकिन अब ऎसा नहीं करना होगा।
अब केवल 10 अंकों का मोबाइल नंबर डायल करने से ही फोन लग जाएगा। उसके पहले 0 या +91 लगाने की जरूरत नहीं होगी। अभी तक मोबाइल से किसी दूसरे सर्किल में नंबर मिलाने के लिए अभी तक एसटीडी कॉल करनी पडती थी, जिसके लिए मोबाइल नंबर से पहले 0 या +91 लगाना होता था लेकिन वन इंडिया मोबाइल के पहले फेज की शुरूआत एसटीडी के साथ 0 या +91 लगाने की बाध्यता हटाकर कर दी गई है। ऎसे में माना जा रहा है कि कुछ ही महीनों में एक सर्किल से दूसरे सर्किल में मोबाइल पोर्टेबिल्टी और रोमिंग मुफ्त सुविधा शुरू कर दी जाएगी।
इस सुविधा के बाद अब यह कहा जा सकता है कि देश भर में एमएनवी सेवाएं जल्द ही चालू हो सकती हैं। पहले एमएनपी लाने की डेडलाइन 3 मई थी, लेकिन बाद में टेलिकॉम इंडस्ट्री बॉडी सीओएआई ने इसे दो महीने और बढ़ा दिया था। गौर हो कि फुल एमएनपी आने से देश के किसी भी हिस्से में जाने पर उपभोक्ता को अपना मोबाइल नंबर बदलने की जरूरत नहीं प़डेगी। फिलहाल यह सुविधा केवल सेम टेलिकॉम सर्किल में ही मिल पा रही है।