वीडियोकॉन महिला यूजर्स के लिए खुशखबरी
Source : business.khaskhabar.com | July 16, 2015 | 

नई दिल्ली। दूरसंचार सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी वीडियोकॉन टैलीकॉम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान को गति देने के उद्देश्य से नए महिला उपभोक्ताओं को 10 महीने के लिए एक गीगाबाइट (जीबी) डाटा फ्री देने के साथ ही सभी उपभोक्ताओं को केन्द्र सरकार की वैबसाइट इंडियाडॉटगोवडॉटइन नि:शुल्क उपलब्ध कराने की घोषणा की है।
कंपनी ने यहां घोषणा करते हुए कहा कि नए महिला उपभोक्ताओं को 10 महीने तक हर महीने 100 मैगाबाइट (एमबी) डाटा फ्री दिया जाएगा। इसके साथ ही उसने प्रधानमंत्री के ई. गवनेंüस का समर्थन करते हुये सरकारी वेबसाइट इंडियाडॉटगोवडॉटइन का नि:शुल्क असीमित उपयोग करने की सुविधा सभी उपभोक्ताओं को देने की घोषणा की है।
कंपनी ने कहा कि पुरूषों की तुलना में महिलायें कम इंटरनैट उपयोग करती हैं और वह इंटरनैट के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने तथा उनमें इंटरनैट का उपयोग बढाने के उद्देश्य से फ्री डाटा देने जा रही है। यह प्लान आज से प्रभावी होगा।