डॉलर, शेयरों में गिरावट से सोना चढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | Aug 07, 2015 | 

शिकागो। डॉलर में आई कमजोरी से न्यूयार्क मर्केटाइल एक्सचेंज के कॉमेक्स खंड में सोने के वायदा भाव में तेजी दर्ज की गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, दिसंबर डिलीवरी वाले सोने का वायदा भाव 4.5 डॉलर या 0.41 फीसदी बढ़कर प्रति औंस 1,090.10 डॉलर पर बंद हुआ। प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के बास्केट के मुकाबले डॉलर के 0.08 फीसदी गिरावट के साथ 98.82 पर आ जाने से सोने में तेजी आई। सोने और डॉलर की दिशा एक-दूसरे के विपरीत रहती है। यदि डॉलर में मजबूती आती है, तो सोने का भाव घटता है, क्योंकि सोना खरीदना महंगा हो जाता है। सितंबर डिलीवरी वाले चांदी का भाव 12.4 सेंट या 0.85 फीसदी बढ़कर प्रति औंस 14.677 डॉलर पर बंद हुआ। अक्टूबर डिलीवरी वाले प्लैटिनम का भाव 5.1 डॉलर या 0.54 फीसदी बढ़कर प्रति औंस 956 डॉलर पर बंद हुआ।