businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ब्याज दर में वृद्धि ला सकता है सोने में गिरावट!

Source : business.khaskhabar.com | Oct 30, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Gold less price may bring changes in Interest Rate, Must Readनई दिल्ली। विदेशों में कमजोरी के रूख के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में सोने के भाव 0.98 प्रतिशत तक की गिरावट के साथ 26,808 रूपए प्रति 10 ग्राम रह गए। एमसीएक्स में सोने के दिसंबर में डिलिवरी वाले अनुबंध के भाव 271 रूपए अथवा 0.98 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,808 रूपए प्रति 10 ग्राम रह गए जिसमें 1,909 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

इसी प्रकार सोने के फरवरी 2016 महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध के भाव भी 156 रूपए अथवा 0.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27,039 रूपए प्रति 10 ग्राम रह गए जिसमें 33 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दिसंबर में ब्याज दर में वृद्धि करने के संदर्भ में दिए गए संकेत के बाद डॉलर मजबूत होने और बहुमूल्य धातुओं की मांग कमजोर होने से विदेशी बाजारों में कमजोरी का रूख दिखाई दिया।

इस कमजोरी के रूख को देखते हुए सटोरियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में सोने में गिरावट आई। इस बीच सिंगापुर में आज सोने की कीमत गिरावट के साथ 1,157.30 डॉलर प्रति औंसत रह गई।