स्वर्ण आयात पर सख्ती घटे : आनंद शर्मा
Source : business.khaskhabar.com | Mar 05, 2014 | 

नई दिल्ली| वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने स्वर्ण आयात पर लगाई गई सख्ती में ढील देने के लिए वित्त मंत्रालय से अनुरोध किया है, क्योंकि इससे रत्नाभूषण उद्योग और निर्यात प्रभावित हो रहा है। शर्मा ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि उन्होंने वित्त मंत्री पी. चिदंबरम से सख्ती में ढिलाई देने के लिए अनुरोध किया है।
उन्होंने कहा, "हमें संतुलन रखना होगा। जरूरी से अधिक नियम, अत्यधिक ऊंचे शुल्क से दूसरी समस्याएं पैदा होती हैं। इससे तस्करी बढ़ता है।"
उन्होंने कहा कि रत्नाभूषण उद्योग का निर्यात में महत्वपूर्ण योगदान होता है, लेकिन स्वर्ण आयात पर लगाई सख्ती से यह प्रभावित हुआ है।
उन्होंने कहा, "रत्नाभूषण उद्योग के लिए हमें सोने की उपलब्धता बनाए रखनी होगी, जो निर्यात के लिए काफी महत्वपूर्ण है।"
सरकार ने पिछले वर्ष स्वर्ण आयात को हतोत्साहित करने के लिए इस पर रिकार्ड 10 फीसदी आयात शुल्क लगा दिया। इसके साथ ही दूसरे प्रतिबंध भी लगाए।
ऊंचे स्वर्ण आयात से देश का चालू खाता घाटा 2012-13 में बढ़कर 88 अरब डॉलर से अधिक हो गया था।
चिदंबरम ने पिछले महीने कहा कि मौजूदा कारोबारी साल में चालू खाता घाटा 45 अरब डॉलर के आसपास रहेगा। इसमें स्वर्ण आयात घटने का प्रमुख योगदान है।