फीकी पडी सोने की चमक, चांदी में भी गिरावट
Source : business.khaskhabar.com | Jan 19, 2016 | 

नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में मजबूती के बावजूद मौजूदा पर आभूषण और निवेशक की कमजोर मांग की वजह से सर्राफा बाजार में सोना दो महीने के उच्चतम स्तर से 165 रूपये की कमजोरी के साथ 26,385 रूपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर देखा गया है।
जबकि इसके साथ ही यह भी बता दे कि सिक्का निर्माताओं की कमजोर मांग के चलते चांदी में भी 15 रूपये की कमजोरी नजर आई है और यह 34,000 रूपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई है। इस मामले में बाजार विश्लेषकों का यह ब्यान सामने आया है कि मांग में लगातार आ रही कमजोरी के कारण सोने और चांदी की कीमतों पर भी असर देखने को मिला है।
इसके साथ ही यह भी बता दे कि सिंगापुर बाजार में सोने की कीमत में 0.4 फीसदी की तेजी देखने को मिली है और इसके साथ ही यह 1,093.46 डॉलर प्रति औंस पर देखा गया है। कहा जा रहा है कि बाजार विश्लेषकों की नज़ारे आज के बाजार पर टिकने वाली है।