businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एक माह में अभी और सस्ता होगा सोना!

Source : business.khaskhabar.com | July 26, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Gold Prices Likely to Fall to Rs. 23000 Within a Month: Expertsमुंबई। सोने का भाव एक महीने में घटकर 23,000 रूपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर आ जाएगा। विश्लेषकों ने यह राय जताई है। उनका कहना है कि फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में बढोतरी की चिंता तथा मजबूत होते अमेरिकी डॉलर की वजह से सोना और नीचे आएगा। कॉमट्रेंड्ज रिसर्च के निदेशक ज्ञानशेखर त्यागराजन ने कहा, "सोने में मंदी है। यह एक सप्ताह से एक माह में घटकर 23,000 से 23,500 रूपए प्रति दस ग्राम पर आ जाएगा। बाजार 29 जुलाई से पहले बेचैन है। उस दिन फेडरल रिजर्व को ब्याज दरों में बढोतरी पर फैसला लेना है। फैसला कुछ भी हो, सोने के लिए वह नकारात्मक ही होगा।" एमसीएक्स में शनिवार को सोना 24,752 रूपए प्रति दस ग्राम पर था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह 1,097.50 डॉलर प्रति औंस पर था। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढोतरी तय मानी जा रही है। सवाल बस यही है कि यह कब और कितनी होगी।

इस पर अंतिम फैसला आने तक बाजार में उतार-चढाव रहेगा। त्यागराजन ने कहा कि एक सप्ताह से एक माह में अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,020 डॉलर प्रति औंस पर होगा। यह 1,000 डॉलर से नीचे भी आ सकता है। हालांकि, उन्होंने कहा कि यदि डॉलर के मुकाबले रूपया कमजोर होता है, तो सोने के भाव को "बचाव" मिल जाएगा। इसी तरह की राय जताते हुए एंजल ब्रोकिंग के सहायक निदेशक (कमोडिटीज ऎंड करेंसी) नवीन माथुर ने कहा कि दिसंबर अंत तक सोने की कीमत 23,500 से 24,000 रूपए प्रति दस ग्राम पर होगी।

उन्होंने कहा कि इसी तरह साल के अंत तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,050 डॉलर प्रति औंस पर आ जाएगा। उन्होंने कहा कि सोना अब निवेश के सुरक्षित विकल्प के रूप में अपनी पहचान गंवा रहा है। इंडियन बुलियन ऎंड ज्वेलर्स असोसिएशन (आईबीजेए) के अध्यक्ष मोहित कंबोज ने कहा कि पिछले सप्ताह के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,140 डॉलर से गिरकर 1,085 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। घरेलू बाजार में सोना नौ माह में 34,000 रूपए से करीब 27 प्रतिशत टूटकर 24,700 रूपए प्रति दस ग्राम पर आ गया है। उन्होंने कहा कि चीन मौजूदा आर्थिक संकट से निकलने के लिए अपने भंडार से सोना बेच रहा है। इससे इसके दाम और घटकर 23,500 रूपए प्रति दस ग्राम पर आ सकते हैं।