businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

किचन फिटिंग बाजार में आएगी गोदरेज लॉकिंग साल्यूशस

Source : business.khaskhabar.com | Sep 12, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Godrej Locking aims to be Rs 1000 cr firm in next 2 yearsनई दिल्ली। ताले और लॉक प्रणालियों बनाने वाली गोदरेज लॉकिंग साल्यूशंस एंड सिस्टम्स किचन फिटिंग्स के नए कारोबार में उतरने की घोषणा की। कंपनी का इरादा आक्रामक तरीके से देश में तेजी से बढते 3,000 करोड रूपए के किचन फिटिंग्स बाजार का लाभ उठाने का है। इस नए कारोबार के बारे में कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष व कारोबार प्रमुख श्याम मोटवानी ने कहा कि अभी तक इस बाजार पर ऎेसे अंतरराष्ट्रीय व घरेलू ब्रॉन्डों का दबदबा है जो मध्यम से अमीर वर्ग की जरूरतों को पूरा करता है।

उन्होंने कहा कि इस कारोबार में उतरने के साथ गोदरेज की निगाह ऎसे शहरी मध्य वर्ग पर है जो मजबूत, टिकाऊ और बेहतर उत्पाद चाहता है। अपने नए कारोबार के तहत गोदरेज फिटिंग्स की समूची रेंज पेश करेगी। उन्होंने कहा कि इन उत्पादों का विनिर्माण स्टेनलेस स्टील के इस्तेमाल के जरिए किया गया है। इसके अलावा गोदरेज ने एक मजबूत गुणवत्ता जांच व्यवस्था भी कायम की है। एक अनुमान के अनुसार किचन फिटिंग्स बाजार सालाना 20 से 25 फीसदी की दर से बढ रहा है और यह अगले कुछ साल में 6,000 करोड रूपए पर पहुंच जाएगा।