गैर सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर 61.50 रूपये महंगा
Source : business.khaskhabar.com | Dec 01, 2015 | 

नई दिल्ली। सब्सिडी रहित रसोई गैस (एलपीजी) की कीमत मंगलवार को 61.50 रुपये प्रति सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) बढ़ा दी गई है। विमान ईंधन (एटीएफ) मूल्य में हालांकि 1.2 फीसदी कटौती की गई है। स्थानीय करों को लागू करने के बाद एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 606.50 रुपये, कोलकाता में 636.50 रुपये, मुंबई में 618.50 रुपये और चेन्नई में 621 रुपये होगी।
इससे पहले एक नवंबर को भी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 27.5 रुपये बढ़ाई गई थी।सार्वजनिक क्षेत्र की तीन तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने सोमवार को राजधानी दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल और डीजल मूल्य क्रमश: 58 पैसे और 25 पैसे घटा दिया था।
ओएमसी ने बताया कि वैश्विक मूल्य बढ़ने के कारण कीमत बढ़ाई गई है। इसके कारण रसोई गैस पर दी जाने वाली सब्सिडी को भी 127.18 रुपये से बढ़ाकर 188.68 रुपये किया गया है।यह सब्सिडी उपभोक्ताओं के बैंक खाते में सीधे भेज दी जाती है।अक्टूबर से बाद विमान ईंधन के मूल्य में यह लगातार तीसरे महीने की कटौती है।ओएमसी हर महीने एक बार विमान ईंधन मूल्यों में संशोधन करती है।
विमान ईंधन का मूल्य भी मंगलवार से दिल्ली में प्रति किलोलीटर 526.2 रुपये या 1.2 फीसदी घटा कर 44,320.32 रुपये कर दिया गया है।
(IANS)