businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत में गैप इंक के 40 स्टोर खुलेंगे

Source : business.khaskhabar.com | Jun 04, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Gap Inc to open 40 India storesनई दिल्ली। अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को स्थित 16.4 अरब डॉलर की परिधान, एक्सेसरीज और व्यक्तिगत उत्पाद कंपनी गैप इंक अगले एक साल में बेंगलुरू, मुंबई और नई दिल्ली में 10 नए स्टोर खोलने जा रही है। कंपनी ने पिछले साल ही भारत में अपना पहला स्टोर खोला है।

कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। अरविंद लाइफस्टाइल ब्रांड्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी निदेशक जे.सुरेश ने आईएएनएस को बताया, ""हम अगले चार सालों में 40 नए स्टोर खोलेंगे, जिनमें से 10 स्टोर अगले साल के मध्य तक खोले जाएंगे।"" सुरेश ने कहा, ""प्रत्येक स्टोर खोलने के लिए आठ से दस करो़ड रूपये का निवेश किया जाएगा। इसमें पूंजीगत व्यय और लागत दोनों शामिल हैं। कंपनी आंतरिक स्रोतों के माध्यम से पूंजी जुटाएगी।"" गैप, परिधान और एक्सेसरीज की एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी है, जिसकी स्थापना सैन फ्रांसिस्को में 1969 में हुई थी।

यह गैप, बनाना रिपब्लिक, ओल्ड नेवीस एथलेटा और इंटरमिक्स ब्रांड के नाम से कारोबार करती है। भारत में ब्रांड का पहला स्टोर 30 मई को नई दिल्ली में खुला। कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि अगले एक साल में ही कंपनी को अपने 10 स्टोरों से भारत में 350-400 नौकरियां सृजित होने की उम्मीद है। सुरेश ने कहा कि गैप ब्रांड के तहत कंपनी के सामानों की विस्तृत श्रंृखला है, जिसमें हम न्यूयॉर्क और लंदन जैसे हमारे अंतर्राष्ट्रीय स्थानों के समान ही उत्पाद मुहैया कराएंगे। अरविंद लाइफस्टाइल ने अबतक भारत में टॉमी हिल्फिगर और केल्विन क्लेन सहित 15 अंतर्राष्ट्रीय ब्रांडों के साथ समझौता किया है।

गैप फ्रेंचाइजी के उपाध्यक्ष इस्माइल सेइस ने कहा, ""हम अब भारत में गैप के सामान्य और अमेरिकी शैली के परिधान लाने में सक्षम हैं और हमें अब तक सकारात्मक प्रतिक्रियाओं से प्रोत्साहन मिला है।"" उन्होंने कहा, ""हमारी ब्रांड जागरूकता काफी ब़डी है और भारत में गैप के लिए काफी संभावनाएं हैं। हम देशभर में एक अद्भुत ब्रांड शॉपिंग अनुभव प्रदान कराने की दिशा में आश्वस्त हैं।""