businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गेल का शुद्ध लाभ 30 फीसदी घटा

Source : business.khaskhabar.com | May 28, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Gail 2014 15 net profit down 30 percent मुंबई। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी गेल इंडिया ने बुधवार को कहा कि 2014-15 में कंपनी का शुद्ध लाभ 30.53 फीसदी घटकर 3,039 करो़ड रूपये रहा, जो एक साल पहले 4,375 करो़ड रूपये था। आलोच्य वर्ष में कंपनी की आय 1.18 फीसदी घटकर 56,569 करो़ड रूपये रही, जो एक साल पहले 57,245 करो़ड रूपये थी। कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ इस दौरान 33.97 फीसदी घटकर 3,160.05 करो़ड रूपये रहा, जो एक साल पहले 4,786.22 करो़ड रूपये था। समेकित आय भी 2.01 फीसदी घटकर 62,836.52 करो़ड रूपये से 61,567.38 करो़ड रूपये हो गई। 2014-15 की चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 47.45 फीसदी घटकर 510.75 करो़ड रूपये रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 972.03 करो़ड रूपये था। चौथी तिमाही में कुल आय 2.99 फीसदी घटकर 14,529.95 करो़ड रूपये रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 14,977.89 करो़ड रूपये रही।