जीएसएम ग्राहकों की संख्या 73 करोड के पार
Source : business.khaskhabar.com | Oct 18, 2015 | 

नई दिल्ली। जीएसएम प्रौद्योगिकी आधारित दूरसंचार सेवा देने वाली कंपनियों ने सितंबर में 70.4 लाख नए ग्राहक नेटवर्क में जोडे। इससे मोबाइल ग्राहकों की कुल संख्या 73.31 करोड हो गई। उद्योग संगठन सीओएआई ने जानकारी दी। सेल्यूलर आपरेटर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (सीओएआई) ने कहा कि एक महीना पहले अगस्त में जीएसएम ग्राहकों का आधार 72.61 करोड था। आइडिया सेल्यूलर ने सितंबर में सर्वाधिक 26.3 लाख ग्राहक जोडे और उसके ग्राहकों की कुल संख्या 16.66 करोड पर पहुंच गई।
भारती एयरटेल ने 22.2 लाख नए ग्राहक बनाए और उसके ग्राहकों की संख्या 23.52 करोड पर पहुंच गई। वोडाफोन ने इस दौरान 15.9 लाख नए ग्राहक जोडे और उसके ग्राहकों की कुल संख्या 18.82 करोड हो गई। आलोच्य माह में एयरसेल ने 2,47,092 नए ग्राहक बनाए जबकि टेलीनोर ने 2,31,527 ग्राहक जोडे। इन दोनों कंपनियों के ग्राहकों की कुल संख्या क्रमश: 8.399 करोड तथा 4.778 करोड हो गई।
वीडियोकॉन ने सितंबर महीने में 86,774 ग्राहक जोडे और उसके ग्राहकों की संख्या 79 लाख पहुंच गई। सार्वजनिक क्षेत्र की एमटीएनएल ने 10,591 ग्राहक बनाए और उसके ग्राहकों की संख्या 35.1 लाख पहुंच गई।