महिला दिवस:गो एयर का 3 दिन विशेष ऑफर
Source : business.khaskhabar.com | Mar 07, 2014 | 

मुंबई। किफायती किराये के लिए मशहूर एयरलाइंस गो एयर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को तोहफा देने का मन बना लिया है। गो एयर ने महिला यात्रियों के लिए इकोनामी श्रेणी के टिकट को बिजनेस श्रेणी में बदलने के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की है। यह ऑफर शुRवार से तीन दिन तक चलेगा।
इस पैकेज के तहत गो एयर से यात्रा करने वाली महिला यात्री इकोनोमी श्रेणी के टिकट को महज 999 रूपए में बिजनेस श्रेणी के टिकट में बदलवा सकती है, जो कि सामान्य दिनों में इसके लिए चुकाई जाने वाली रकम से 60 प्रतिशत कम है। इस एयरलाइन की 23 प्रतिशत यात्री महिलाएं होती हैं।
गो एयर की ओर से जारी बयान के मुताबिक कंपनी की यह विशेष सेवा देशभर के एयरपोर्ट्स पर गो एयर के चेक इन काउंटरों पर उपलब्ध होगी।