businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जीएमआर की फिलीपींस के 5 हवाईअड्डों के लिए बोली

Source : business.khaskhabar.com | July 14, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 GMR Megawide in race for five airports in Philippinesहैदराबाद। जीएमआर-मेगावाइड उन छह समूहों में शामिल है, जो फिलीपींस में सार्वजनिक निजी साझेदारी (पीपीपी) के तहत 2.4 अरब डॉलर की लागत वाले पांच हवाईअड्डों के विकास, संचालन व रख-रखाव के लिए बोली लगा रहा है। छह समूहों ने प्री-क्वालिफाई के लिए आवेदन किया है और कई परियोजनाओं के लिए बोली लगाई है, क्योंकि दिसंबर में परिवहन व संचार विभाग द्वारा उन्हें आगे बढ़ाया गया था।

फिलीपींस के सार्वजनिक निजी साझेदारी केंद्र के एक बयान के मुताबिक, भावी बोली लगाने वालों को पीपीपी के तहत हवाईअड्डों की कई परियोजनाओं को पाने के लिए जरूरी योग्यता को 27 जुलाई तक सौंपना है। परियोजना पाने की दौ़ड में मेट्रो-पेसेफिक-जेजी सम्मिट कंसोर्टियम, एबोलिटिज इक्विटी वेंचर्स, सैन मिग्युएल कॉरपोरेशन, फिलीपींस स्काइलैंडर्स आईएनसी.तथा यूनियन इक्विटिज शामिल हैं। पीपीपी परियोजनाओं में पांच क्षेत्रीय हवाईअड्डों का विकास, संचालन तथा रख-रखाव शामिल है।

निजी साझेदार यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए अतिरिक्त सुविधाएं तथा अन्य जरूरी सुधार प्रदान करेंगे। पांचों हवाईअड्डे दो हिस्सों में विभाजित हैं, जिनमें बाकोलोद-सिले, इलोइलो (पहला हिस्सा), दावओ लिग्विंडिंगम, तथा न्यू बोहोल ए (दूसरा हिस्सा) शामिल हैं, जिसकी संभावित लागत 2.40 अरब डॉलर है। जीएमआर-मेगावाइड वर्तमान में मैकतन सेबू अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे का संचालन करती है, जो फिलीपींस का पहला हवाईअड्डा है, जिसका पीपीपी कार्यक्रम के तहत निजीकरण किया जाना है।