चीन में निवेश करेगी जनरल मोटर्स
Source : business.khaskhabar.com | Oct 04, 2014 | 

बीजिंग। अमेरिकी वाहन कंपनी जनरल मोटर्स (जीएम) अगले पांच साल में चीन में 14 अरब डॉलर निवेश करेगी और पांच नए कारखाने लगाएगी। इसका मकसद दुनिया के सबसे बडे कार बाजार में बिक्री बढाकर करीब 50 लाख पहुंचाना है। जीएम की मुख्य कार्यपालक अधिकारी मैरी बारा ने कहा कि कंपनी की चीन में 60 नए मॉडल भी पेश करने तथा नया लग्जरी ब्रांड कैडिलाक समेत अन्य मॉडलों का नया संस्करण पेश करने की भी योजना है। कैलीफोर्निया की वैश्विक शोध कंपनी जेडी पावर एंड एसोसिएट्स के निदेशक (वाहन उद्योग विश्लेषक) टीम दुन ने कहा कि जीएम को आगे बढने के लिये कंपनी का चीन में निवेश जरूरी है। समाचार पत्र चाइना डेली ने दुन के हवाले से कहा है, "चीन में यह बडा निवेश है।" उन्होंने कहा, "सालाना वाहन बिक्री मात्रा के लिहाज से जीएम अभी भी चीन में प्रमुख कंपनी बनी हुई है और जब लोग चीन में जीएम की ओर देखते हैं तो हर कोई उम्मीद करता है कि वाहनों की बिक्री बढेगी।" जीएम ने कहा कि ताजा आंकडों के अनुसार कंपनी तथा संयुक्त उद्यम सहयोगियों ने चीन में पिछले साल रिकार्ड 31 लाख वाहन बेचे।