businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जीएम ने लिफ्ट में किया निवेश

Source : business.khaskhabar.com | Jan 06, 2016 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 GM invests in Lyft to work on driverless rideसैन फ्रांसिस्को। वैश्विक कंपनी जनरल मोटर्स (जीएम) ने चालक रहित कारों का बे़डा तैयार करने के लिए ऑनलाइन टैक्सी सेवा कंपनी लिफ्ट इंक में 50 करो़ड डॉलर निवेश किया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सैन फ्रांसिस्को की कंपनी लिफ्ट ने सोमवार को कहा कि जीएम का यह निवेश तेज विकास के लिए एक अरब डॉलर जुटाने की लिफ्ट की कोशिश के तहत मिला है। इस निवेश के बाद स्टार्ट-अप कंपनी लिफ्ट के बोर्ड में जीएम को एक स्थान हासिल हो जाएगा। उबर टेकAोलॉजीज इंक की प्रतियोगी कंपनी लिफ्ट को 2016 में एक अरब डॉलर आय की उम्मीद है।